Good night status shayari In Hindi एक विशेष गुड नाइट मैसेज अपने प्रियजनों के लिए उस दिन के लिए अलविदा कहने का एक अच्छा तरीका है। किसी के लिए एक विशेष मीठी गुड नाइट स्टेटस बहुत खास बनाता है। अपने प्रियजनों को इस बात की जानकारी दें कि आप दिन के अंत में उनकी देखभाल, प्यार और उनके बारे में कितना सोचते हैं। सोने से पहले अपने प्यार को सबसे अच्छे तरीके से दिखाने के लिए व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम अन्य सोशल मीडिया पर इस मीठे अनूठे Good Night Shayari को पोस्ट करें। अपने दोस्तों और परिवार के लिए इस अनूठी बेस्ट गुड नाइट शायरी स्टेटस को साझा करें ताकि उन्हें ऐसा महसूस हो सके।
Latest Good Night Status In Hindi
देखो फिर से रात आ गयी गूड नाईट कहने की बात याद आ गयी
बैठे थे गुम सुम होकर चाँद को देखा तो तुम्हारी याद आ गयी ।
हर रास्ता एक सफर चाहता है,
हर मुसाफिर एक हमसफ़र चाहता है,
जैसे चाहती है चांदनी चाँद को,
कोई है जो आपको इस कदर चाहता है।
शुभ रात्रि।
ए पलक तु बन्द हो जा,
ख़्वाबों में उसकी सूरत तो नजर आयेगी,
इन्तजार तो सुबह दुबारा शुरू होगा,
कम से कम रात तो खुशी से कट जायेगी।
एक नई सुबह मुस्कुराते हुए आपका स्वागत करे,
आपके मन पसंद सपने आ करमन प्रसन्न कर दे.
शुभ रात्री।
ज़िन्दगी में कौनसी बात आखरी बन जाये,
और न जाने कोनसी मुलाक़ात आखरी बन जाये,
इसलिये हर रात सबको याद करके सोया करो,
क्योंकि न जाने कोनसी रात आखरी बन जाये।
Best Good Night Shayari in Hindi
रात को चाँद निकल आया है,
संग अपने तारों की बारात लाया है,
प्यार से देखो आसमान को,
वो मेरी ओर से आपको
गुड नाईट कहने आये है…!!
सितारों को आँखों में रख लो
बड़ी दूर तक रात ही रात होगी
अजनबी है हम भी अजनबी हो तुम भी
ऐसे ही चलते रहो इन प्यार की रहो पे
कभी तो मुलाकात होगी
गुड नाईट।
तू जहाँ भी रहे वहाँ मेरी दुआओं की छाँव हो,
वो चाहे शहर हो या फिर गाँव हो,
तेरी आँखों में कभी कोई गम न हो,
बस यही दुआ है मेरी कि खुशियां तेरी कभी कम न हों।
गुड नाईट।
मोमबत्तिया नहीं जलती लाइट के बिना,
चाँद नहीं चमकता है नाईट के बिना,
तो हम कैसे सो सकते है,
आपको गुड नाईट कहे बिना।
रात क्या आयी दिन को भूल गये
चाँद क्या आया सुरज को भूल गये
माना हमने गूड नाईट नही कहा
तो क्या हमे भूल जाओगे ।
रब तू अपना जलवा दिखा दे,
उनकी ज़िन्दगी कोई भी अपने नूर से सजा दे,
रब मेरे दिल की ये दुआ हैं,
मालिक मेरे दोस्त के सपने हकीक़त बना दे!
शुभ रात्रि
नींद का साथ हो, सपनों की बारात हो
चांद सितारे भी साथ हो और कुछ रहे ना रहे,
पर हमारी यादें आपके साथ हो!!
सितारों में अगर नूर न होता..
तन्हा दिल मजबूर न होता..
हम आपको गुड नाईट कहने ज़रूर आते..
अगर आप का घर दूर न होता गुड नाईट।
ख्वाब और हकीकत में सिर्फ इतना फर्क है,
ख्वाब टूट जाते हैं, हकीकत तोड़ देती है.
शुभ रात्रि।
Good Night Shayari Status in Hindi Font
सपनों से प्यार करने वालों को
अक्सर रात को नींद नहीं आती I
“एक दिन हम आपसे इतना दूर जायेंगे कि आसमान के इन सितारों में कही खो जायेंगे,
आज मेरी परवाह नहीं आपको पर देखना, एक दिन हद से ज़्यादा याद आयेंगे आपको।”
ज़िंदगी एक रात है जिसमे ना जाने कितने खवाब है,
जो मिल गया वो अपना है, जो टूट गया वो बस सपना है||
रात खामोश है चाँद भी खामोश है,
पर दिल में शोर हो रहा है,
कंही ऐसा तो नहीं एक प्यारा सा दोस्त,
बीना गुड नाईट कहे सो रहा है।
Good Night Status Shayari
ईश्वर का संदेश
तुम सोने से पहले सबको माफ कर दिया करों,
तुम्हें जागने से पहले में तुम्हें माफ कर दूंगा।
#नींद उड़ा_कर मेरी #कहते हैं वो कि सो_जाओ #कल बात करेंगे
#अब वो ही हमें_समझाए कि कल #तक हम क्या_करेंगे..।।
ये मत सोचो की जिन्दगी में कितने पल है,
ये सोचो की हर पल में कितनी जिन्दगी है।
तन्हाई में मुस्कुराना इश्क है
दिल की बात औरों से छुपाना इश्क है
यूं तो नींद नहीं आती है रात भर
पर रात में सोते सोते जागना इश्क है।
1 Comments
Very Nice site and loved the info shared here. Thanks for sharing.
ReplyDeleteAlso check out :- Good Night Status in Hindi