Mahadev Mahakal Shayari Status in Hindi
कश्तियाँ सब की ओ किनारे पहोंचाता हैं
जिसका कोई नहीं होता उसका वो बन जाता है
हर हर महादेव।
#एक आप हो_महादेव जो इस #दिल में_समा गए
#वरना_कोशिश तो #हजारों ने_की थी।
#जो नहीं है मेरे_पास वो #भोले तेरा_ख्वाब है,
#बस कुछ याद है_आपकी वो #लाजवाब है
🚩जय-भोले, जय_महाकाल🚩
#जिन्दगी एक_धुआँ हैं, #जाने कहा_थम जायेगा,
#कर ले मेरे महाकाल_की भक्ति, #जीवन सफल_हो जायेगा।
#माथे का तिलक_कभी हटेगा नही,
#और जब तक_जिन्दा हूँ,
#तब तक_महादेव का नाम #मुँह से मिटेगा_नही.!!
#ना मिला सुकून_मुझे दुनिया के #किसी कोने_में,
#मिला है सुकून भोले तेरे #भक्त होने_में.!
#हर_हर महादेव!
Mahadev Bholenath Status
अकाल मौत वो मरे,
जो काम करे चंडाल का..!
काल भी उसका क्या बिगाड़े,
जो भकत हो #महाकाल का..!
#कैसे कह दूँ_कि मेरी, #हर दुआ_बेअसर हो गई।
#मैं जब_जब भी रोया, #मेरे भोलेनाथ को_खबर हो गई ।
वही सुखी, वही निराला, वही किस्मत वाला
जिसका देवों के देव महादेव हो रखवाला..!!
#जय महाकाल!
शिव की ज्योति से नूर मिलता है,
सबके दिलों को सुरूर मिलता है।
जो भी जाता है भोले बाबा के द्वार,
उसे कुछ न कुछ ज़रूर मिलता है।
खौफ फैला देना नाम का,
कोई पुछे तो कह देना,
भक्त लौट आया हैं महाकाल का।
महाकाल स्टेटस इन हिंदी
हालात के साथ वो बदलते हैं,
जो कमजोर होते हैं,
हम तो महाकाल के लाडले हैं,
हालात ही बदल कर रख देते हैं |
जब सुकून न मिले, दिखावे की बस्ती मे,
तब खो जाना तू महाकाल की मस्ती मे ||
#जो भोले के दीवाने_होते है, #उनकी रगो_में खून कम
#भोलेनाथ का_नशा ज्यादा होता है। #जय-महाकाल ।।
#धरती से अम्बर_तक नदियों से #समुंदर_तक।
#कण- कण में जिसका_भोकाल हैं।
#वो कोई और_नहीं मेरा #शिव-शम्भू महाकाल हैं।
#चल रहा हूँ धूप में_तो महाकाल #तेरी छाया_हैं,
#शरण हैं तेरी_सच्ची बाकी तो #सब मोह_माया हैं।
#चाहता नहीं_ज़माने #में किसी के #दिल का_खास बनूं
#बस तमन्ना #यही है_कि महादेव_के #दर का दास_बनूं...!!
Har Har Mahadev Mahakal Shayari Status In Hindi
#जो समय_की चाल हैं, #अपने भक्तों_की ढाल हैं,
#पल में_बदल दे सृष्टि को, #वो महाकाल_हैं।
#क्या मांगू_में तुमसे_भोले, #तुमने सब_कुछ बक्सा है
#मेरे हिस्से का_उसको देदे, #जो तेरे_लिए तरसा है।
यह तेरा करम था की तूने मुझे अपना
दीवाना बना दिया, #मेंखुद से था #पराया तूने
#अपना बना लिया, #हर_हर_महादेव #ॐ_नमः_शिवाय्
You May Also Like:
0 Comments