प्यार भरी शायरी: प्यार का एहसास सबसे अच्छा एहसास होता है। हर किसी के पास इस पूरी दुनिया में एक प्रेम कहानी होता है, अक्सर ऐसा नहीं होता है कि फिल्मों के सुपरस्टार जैसे वीर हैं, लेकिन भावनाओं के एक भावुक भाव के साथ एक सरल हैं। अपने प्रेमी पति - पत्नी के प्रति प्यार दिखाने के कई तरीके हैं जैसे कि उसके लिए एक उपहार खरीदना, एक सरप्राइज डेट की योजना बनाना, पार्टनर को एक पर्सनल स्पेस देना, आपके प्यार, देखभाल और उसके प्रति सम्मान व्यक्त करने के कुछ प्यारे तरीके हैं। आइये देखते हैं Pyar Bhari Shayari की कुछ हिंदी शायरी। अगर आपको ये पोस्ट पसंद आये तोह आपने पाटनर के साथ शेयर जरूर कीजियेगा।
बेस्ट प्यार भरी शायरी इन हिंदी
#उसकी_याद_हमें_बेचैन #बना_जाती_हैं,
#हर_जगह_हमें_उसकी #सूरत_नज़र_आती_हैं,
#कैसा_हाल_किया_हैं #मेरा_आपके_प्यार_ने,
#नींद_भी_आती_हैं_तो #आँखे_बुरा_मान_जाती_हैं।
#प्यार_हो_जाता_है #करता_कौन_हैं ?
#हम_तो_कर_देंगे #प्यार_में_जान_भी_कुरबान
#लेकिन_पता_तो_चले_कि
#हम_से_प्यार #करता_कौन हैं।
#तुम_लाख_छुपाओ #सीने में_अहेसास #हमारी_चाहत का
#दिल जब_भी_तुम्हारा #धड़केगा_आवाज़ #यहाँ तक_सुनाई देगी।
प्यार कहते हैं, आशिकी कहते हैं।
कुछ लोग उसे बंदगी कहते हैं।
मगर जिसके साथ हमें मोहब्बत है,
हम उन्हें अपनी जिंदगी कहते हैं।
है हक़ीक़त कि हमें आपके सिवा,
कुछ भी नज़र नहीं आता,
यह भी हकीकत है आपके सिवा,
किसी और को देखने की चाहत ही नहीं।
जीने के लिए जान जरुरी हैं !
हमारे लिए तो आप जरुरी हैं !!
मेरे चेहरे पे चाहे गम हो…..!
आपके चेहरे पे मुस्कान जरुरी हैं !!
#मुस्कराहट_तुम्ही_से #मिलती_है,
#दर्द की_रहत #तुम्ही_से मिलती_है,
#रूठना_कभी_मत #हमसे_ऐ_सनम,
#हमे_जीने की_चाहत_तुम्ही #से_मिलती_है |
Pyar Bhari Shayari In Hindi Font
#तमन्नाओ_की_महफ़िल #तो हर_कोई सजाता है,,
#पूरी उसकी_होती है जो #तकदीर_लेकर #आता है।
सबसे छुपाकर बाहों में तुझे बसा लूँ मैं,
आज अभी धड़कन अपनी तुझे बना लूँ मैं,
कोई ना छीन पाये तुम्हे मुझसे ज़िन्दगी में,
ऐसे साँस में अपनी तुम्हे उतार लूँ मैं।
#क्यों सताते_हो हमें #बेगानो_की_तरह,
#कभी तो_याद करो_चाहने #वालों की_तरह,
#हम में थी_कोई_कमी जो #आपको याद_ना आये,
#आपमें थी कुछ_बात जो #हम_आपको_भुला ना_पाये।
ज़िन्दगी से यही गिला है मुझे,
तू बहुत देर से मिला है मुझे,
तू मोहब्बत से कोई चाल तो चल,
हार जाने का हौसला है मुझे।
#बादलों से_कह दो_अब इतना #भी ना_बरसे।
#अगर मुझे_उनकी याद_आ गई।
#तो मुकाबला_बराबरी #का_होगा।
दर्द को दर्द से न देखो,
दर्द को भी दर्द होता है,
दर्द को ज़रूरत है दोस्त की,
आखिर दोस्त ही दर्द में हमदर्द होता है।
प्यार सभी को जीना सिखा देता है,
वफ़ा के नाम पे मरना सिखा देता है,
प्यार नहीं किया तो करके देख लो यार,
ज़ालिम हर दर्द सहना सिखा देता है।
प्यार भरी शायरी फोटो
#भगवान_जाने ये #कैसा_रिश्ता बन #गया_है
तेरे_साथ !
#खुशी_तेरे_दिल मे #होती है_और #मुस्कराहट हमारे
#चहरे_पर आ_जाती है।
#चलो ये_जिन्दगी भी #तुम्हारे_नाम #करते_है
#सूना है_बेवफा_की #बेवफा_से खूब_बनती है।
#देख_मेरी_आँखों में #ख्वाब_किसके हैं,
#दिल में मेरे_सुलगते #तूफ़ान_किसके हैं,
#नहीं गुज़रा_कोई आज #तक इस_रास्ते से_हो कर,
#फिर ये_क़दमों के_निशान_किसके हैं।
हर वक्त मुश्कुराना फितरत है हमारी.
आप हमेशा खुश रहे ये चाहत है हमारी।
#किसी_को_चाहो_तो इस #अंदाज़_से_चाहो
#कि_वो #तुम्हे_मिले_या #ना मिले
#मगर_उसे_जब भी #प्यार_मिले #तो तुम_याद_आओ।
#हमें_कहा_मालूम_था कि #इश्क_क्या_होता हैं।
बस, #एक_तुम मिले_और_ज़िन्दगी #मुहब्बत_बन गई।
Hindi Pyar Bhari Shayari
ये मोहब्बत कब, किससे हो जाए
इसका अंदाजा नहीं होता,
ये वो घर है जिसका कोई दरवाजा
नहीं होता !!
बदलना आता नही हमे मौसम की तरह
हर एक रुत में तेरा इंतज़ार करते है
ना तुम समझ सकोगे जिसे कयामत तक
कसम तुम्हारी तुम्हे हम इतना प्यार करते है।
#सुनो ना मेरी_जिंदगी की_दो #ख्वाहिशें हैं
#पहली ये कि_तुम्हें हमेशा_के #लिए पा_लूँ
#और दूसरी_ये कि #पहली_पूरी हो_जाये।
#काश_तुम_समझ #सकते_मोहब्बत_के_उशुलो_को
#किसी_की_साँसों_में #समां_कर_इसे #तनहा नहीं_करते।
शायरी प्यार भरी
#तुम आके_दिल में #हमारे घर_बनाये #बैठे_हो,
#खावो_में भी_आपने #डेरा बसाये_बैठे हो,
#ये न पूछना_की क्या_हम #दीवाने है_तुम्हारे,
#बस ये_जान लो_तुम #अपनी_हर_अदा
#से _हमारी_दिल #छुए_बैठे_हो।
You May Also Like
- Cute Romantic Love Status Shayari in Hindi
- Best Good Night Status Shayari In Hindi
- Best Bewafa Shayari Status in Hindi
- Love Status In Hindi Shayari
- Dard Bhare Sad Status Shayari In Hindi
1 Comments
Also check out :- Sad Dosti Shayari
ReplyDelete